नए केस के मामले में राहत, कल से 512 कम मरीज आए देश भर में , जानें राज्‍यवार आंकड़े

नए केस के मामले में राहत, कल से 512 कम मरीज आए देश भर में , जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई उतार-चढ़ाव भरी साबित हो रही है। रविवार को जहां नए मरीजों की संख्‍या में तेज उछाल आया था वहीं सोमवार को इसमें तेज गिरावट देखने को मिला। एक ओर जहां पूरा देश इस कयासबाजी में जुटा है कि 3 मई के बाद लॉकडाउन की क्‍या स्थिति रहेगी वहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश में अभी कोरोना की क्‍या स्थिति है।

पढ़ें- Special Report: साफ-सफाई की अहमियत बताती कोरोना महामारी

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 21132 पहुंच गई है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 6361 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 886 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 28380 मामले हो गए हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1463 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 438 मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 60 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। राहत की बात है कि रविवार की अपेक्षा सोमवार को नए मरीजों की संख्‍या में तेज गिरावट दर्ज की गई। रविवार को जहां 1975 नए मरीज सामने आए थे वहीं सोमवार को ये संख्‍या सिर्फ 1463 ही रही यानी रविवार के मुकाबले 512 मामले कम सामने आए। पिछले सप्‍ताह सोमवार को पूरे देश में 1540 नए मामले आए थे जबकि मंगलवार को ये संख्‍या घटकर 1329 रह गई थी। बुधवार को 1486 नए मामले आए और गुरुवार को नए मरीजों की संख्‍या 1229 रही। शुक्रवार को नए मरीजों का आंकड़ा 1752 पहुंच गया था जबकि शनिवार को 1490 नए मामले आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में कोरोना टेस्‍ट की गति सोमवार को भी तेज ही रही। हालांकि पूरे देश में शनिवार से लेकर रविवार की सुबह तक किए गए 45352 टेस्‍ट के मुकाबले रविवार से लेकर सोमवार की सुबह 9 बजे तक 40510 टेस्‍ट ही किए गए, यानी पिछले दिन के मुकाबले आज करीब 5 हजार टेस्‍ट कम हुए हैं। वैसे शनिवार की सुबह तक किए गए 38168 टेस्‍ट के मुकाबले ये संख्‍या फ‍िर भी अधिक है। सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना के 6 लाख 65 हजार 819 टेस्‍ट हो चुके हैं जबकि रविवार की सुबह 9 बजे तक पूरे देश में कुल मिलाकर 6 लाख 25 हजार 309 टेस्‍ट हुए थे। देश में प्रति 100 टेस्‍ट में कन्‍फर्म कोरोना मामले की दर भी आज 4.3 से घटकर 4.26 पर आ गई है।

राज्‍यों का हाल

कोरोना के राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को जो 1463 नए मामले आए हैं उनमें से सबसे अधिक 440 नए मरीज आज भी महाराष्‍ट्र से ही सामने आए हैं। यहां कुल कन्‍फर्म कोरोना मामले 8068 तक पहुंच गए है। सोमवार को 293 नए मरीजों के साथ देश की राजधानी दूसरे स्‍थान पर है जबकि 230 नए मरीजों के साथ गुजरात तीसरे स्‍थान पर है। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश में 112, राजस्‍थान में 102, आंध्र प्रदेश में 80, मध्‍य प्रदेश में 72 और तमिलनाडु में 64 नए मरीज सामने आए हैं।   

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य                             

कुल          

ठीक हो चुके       

मौतें      

आंध्र प्रदेश

1177

235

31

अंडमान-निकोबार 

33

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

36

27

1

बिहार

277

56

2

चंडीगढ़ 

30

17

0

छत्तीसगढ़

37

32

0

दिल्ली

2918

877

54

गोवा

7

7

0

गुजरात 

3301

313

151

हरियाणा

289

176

3

हिमाचल प्रदेश 

40

22

1

जम्मू एवं कश्मीर 

523

137

6

झारखंड

82

13

3

कर्नाटक

511

188

20

केरल

469

342

4

लद्दाख

20

14

0

मध्य प्रदेश 

2168

302

106

महाराष्ट्र 

8068

1188

342

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

108

35

1

पुडुचेरी

8

3

0

पंजाब

313

71

18

राजस्थान

2185

518

41

तमिलनाडु

1885

1020

24

तेलांगना

1002

280

26

त्रिपुरा

2

2

0

उत्तराखंड

51

33

0

उत्तर प्रदेश 

1955

335

31

वेस्ट बंगाल

649

105

20

भारत में कुल मामले

28380*

6362

886

* 220 मामले पुष्टिकरण के लिए राज्‍यों केे पास हैं।

इसे भी पढ़ें-

कोरोना से अमेरिका में तबाही, 10 दिनों में 50 हजार से ज्यादा लोगों की हुई मौत

त्वचा की दरारों से भी शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस, हाथ धोने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

कोरोना से मेडिकल स्टाफ भी नहीं है सुरक्षित, मुम्बई के भाटिया अस्पताल के 11 स्टाफ हुए संक्रमित

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।